लकी एक 21 साल का जवान सुंदर मॉडर्न और पढ़ा लिखा लड़का था इसी साल उसने अपनी पढ़ाई कंप्लीट करी थी और अब वह एक नौकरी की तलाश में था लकी का असली नाम लक्ष्मण था पर उसकी इस नाम से सिर्फ उसकी मां ही बुलाती थी बाकी सब तो उसको लकी बुलाते थे क्योंकि वह एक मॉडर्न लड़का था इसलिए उसने सबको अपना नाम लकी ही बता रखा था लकी जब कॉलेज में पढ़ाई किया करता था तब कॉलेज की सारी लड़कियां लकी को ही अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती थी क्योंकि लकी पढ़ाई में भी बहुत होशियार था और दिखने में भी बहुत सुंदर था और वह जिम भी जाया करता था जिसकी वजह से उसकी बॉडी भी काफी मजबूत थी पर लकी ने किसी भी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बनाया हां वह लड़कियों से बातचीत जरूर किया करता था कभी-कभी उनसे मजाक भी कर करता था पर कभी भी किसी को अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बनाया क्योंकि उसका मानना था कि भले ही जमाना कितना ही मॉडर्न क्यों ना हो जाए लेकिन अगर किसी लड़की से प्यार करो तो उससे शादी भी करो वरना प्यार ही मत करो किसी से घर वालों की मर्जी से शादी करो और खुश रहो इसीलिए अभी तक उसकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी और वह जानता था कि उसकी मां को संस्कारी लड़की ही पसंद आएगी अपनी बहू के रूप में आजकल की यह जींस टॉप पहनने वाली मॉडर्न लड़की उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी इसलिए वह अभी तक अकेला था पढ़ लिखकर अब नौकरी की तलाश में था पर उसे क्या पता था कि अब उसके जिंदगी में जल्द ही कोई लड़की आने वाली है।
रोज की तरह लकी नौकरी की तलाश में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा था वह अपनी बाइक पर था तभी रास्ते में एक लड़की उसे खड़ी हुई दिखाई देती है जो बहुत परेशान थी और ऑटो को पुकार रही थी पर कोई भी ऑटो वाला उसकी सुन नहीं रहा था उसने सोचा यह लड़की बहुत परेशान है अगर मैं इसकी कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं कर देता हूं इसलिए लकी उसे लड़की के पास गया अपनी बाइक खड़ी की और उससे पूछा कि तुम इतनी परेशान क्यों हो इस पर मोनिका ने कहा कि एक महीने पहले ही मेरी नई नौकरी लगी है और रोज में ऑटो से ही जाती हूं पर आज घर से थोड़ा देर से निकली थी ऑफिस का टाइम भी निकाला जा रहा है मगर कोई ऑटो मिल ही नहीं रहा है इस पर लकी ने कहा अगर आपको बुरा ना लगे तो मैं आपको आपके ऑफिस तक छोड़ सकता हूं इस पर मोनिका ने कहा कि आप भी तो सुबह-सुबह कहीं जा रहे हो आपको भी देर हो जाएगी इस पर लकी ने कहा कोई बात नहीं मैं तो नौकरी के तलाक में इंटरव्यू देने जा रहा था पर अगर मैं आपकी किसी काम आ सकता हूं तो मुझे बहुत खुशी होगी इंटरव्यू के लिए मैं बाद में चला जाऊंगा मोनिका ने कहा ठीक है अगर तुम मेरी मदद करने के इच्छुक हो तो कोई बात नहीं मुझे मेरे ऑफिस तक छोड़ दो फिर मोनिका लकी की बाइक पर बैठ गई और अपने ऑफिस का पता बताया लकी ने बाइक मोनिका के ऑफिस की तरफ घुमा दी और तेजी से आगे बढ़ने लगा 15 मिनट के सफर के बाद मोनिका का ऑफिस आ गया मोनिका थोड़ी लेट हो गई थी इसलिए उसने लकी को जल्दी-जल्दी थैंक्यू बोला और भागती हुई ऑफिस के अंदर चली गई फिर लकी भी इंटरव्यू देने के लिए अपने ऑफिस की ओर चला गया उसने इंटरव्यू दिया और अचानक ही वह इंटरव्यू में पास हो गया और लकी की बहुत ही अच्छी कंपनी में एक बहुत ही ऊंचे पद पर नौकरी लग गई लकी को लगा कि यह सब उसे लड़की की वजह से ही हुआ है शायद वह मेरे लिए मेरा लक बनकर मुझे मिली है इसलिए लकी ने एक बार फिर उसे लड़की को याद कर और दिल ही दिल उसका बहुत शुक्रिया अदा करा।
फिर एक महीने बाद दोबारा लकी को वही लड़की दिखाई दी उसी रास्ते पर उसी जगह पर पर इस बार वह फोन पर किसी से बात कर रही थी और उससे मदद करने के लिए कह रही थी और बहुत रो रही थी लकी से यह सब देखा नहीं गया इसलिए लकी अपनी बाइक मोनिका के पास ले गया और मोनिका से पूछा क्या बात है क्यों परेशान हूं और रो क्यों रही हो तब मोनिका ने बताया कि मेरी मां हॉस्पिटल में है उनका हार्ट का ऑपरेशन होना है डॉक्टर ने जितने पैसे जमा करने के लिए कहे थे ऑपरेशन के लिए मैंने लगभग सब पैसों का इंतजाम कर लिया है बस ₹200000 कम पड़ रहे हैं इसलिए मैं अपने बॉस से कह रही थी कि प्लीज मेरी मदद कर दो मैं आपके पास काम करती रहूंगी तो मेरी तनक में से आप अपने पैसे काटते रहना पर बॉस ने साफ मना कर दिया अब मैं कहां जाऊं सब रिश्तेदारों ने भी मना कर दिया मना करने से और मेरे दोस्तों से जितनी मेरी मदद हो पाई उन्होंने उतनी मदद की इस पर लकी ने कहा कोई बात नहीं मैं तुम्हारी पूरी पूरी मदद करूंगा मैं जब जरूर करता हूं लेकिन मैं बहुत ही रईस घर से हूं इसलिए तुम बिल्कुल भी फिक्र मत करो तुम्हारी मां को कुछ नहीं होगा और तुमने जिस भी पैसे लिए हैं उन्हें उनके पैसे वापस कर दो मैं नहीं चाहता कि तुम किसी से भी उधर करो तुम्हारी मां के ऑपरेशन के पूरे पैसे में खुद डॉक्टर को दूंगा फिर लकी को याद आया कि उसे तो मोनिका का नाम ही नहीं पता है तब लकी ने कहा कि अब मुझे अपना नाम तो बतादो मुझे तो तुम्हारा नाम ही नहीं पता है तब मोनिका ने कहा कि मेरा नाम मोनिका है और मैं एक बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से हूं मेरी फैमिली में मेरी मां और मेरा एक भाई है मेरे पिताजी बहुत बीमार रहते हैं पिताजी का खर्चा तो भाई पूरा कर देता है और मैं नौकरी से जो भी काम आता हूं उस घर का खर्च चल जाता है पर अचानक मम्मी का हार्ट का ऑपरेशन होने से हमारे घर की व्यवस्था बिगड़ गई है लकी ने कहा घबराओ मत तुम अभी मेरे साथ मेरे घर चलो मेरे घर से पैसे लेकर फिर हम डॉक्टर के पास जाएंगे मोनिका ने कहा ठीक है जैसा तुम रहते हो मैं वैसा करती हूं मैं सब के पैसे वापस कर दूंगी और तुम मुझे जो भी पैसे दोगे मेरी मां के इलाज के लिए उन्हें मैं उधर के रूप में लूंगी और धीरे-धीरे करके तुम्हें सब वापस कर दूंगी लकी ने कहा मुझे अगर पैसे वापस ही लेने होते तो मैं तुम्हें देता ही क्यों मुझे पैसे वापस नहीं चाहिए क्या तुम्हारी मां मेरी मां नहीं है अगर मेरी मां को कोई परेशानी होती तब भी तो इलाज में पैसा खर्च होता मैं तुम्हारी मां का इलाज अपनी मां समझ कर करवाऊंगी ना की कोई अजनबी समझ कर इस पर मोनिका ने लकी से कहा कि आज के ऐसे दौर में भी तुम जैसा इंसान मुझे भगवान के रूप में मिला है मैं तुम्हारा यह एहसान कभी नहीं भूल पाऊंगी फिर दोनों लकी के घर चले गए वहां जाकर लकी ने अपने पापा को सारी बात बताई तब उसके पापा ने मोनिका से पूछा कि तुम्हें कितने पैसों की जरूरत है मोनिका ने कहा अभी तो डॉक्टर ने सिर्फ 10 लख रुपए ही मांगे हैं ऑपरेशन के लिए आगे का खर्चा मुझे कुछ भी पता नहीं इस पर लकी के पापा ने कहा कोई बात नहीं है मैं 10 लाख का चेक काट कर दे रहा हूं लकी बैंक से कैश निकलवा कर तुम्हें दे देगा।
लकी ने अपने पिताजी से चेक लिया और मोनिका को साथ लेकर बैंक गया बैंक से कैश निकलवा कर मोनिका के साथ हॉस्पिटल गया और डॉक्टर को सारे पैसे दिए और मोनिका की मां का इलाज करने के लिए कहा और जब तक मोनिका की मां का ऑपरेशन नहीं हो गया और वह सही सलामत घर नहीं आ गई वह ऑफिस भी नहीं गया और मोनिका के साथ-साथ ही रहा था मोनिका की मां ठीक होकर अपने घर आ चुकी थी और अब वह थोड़ी-थोड़ी बातचीत भी कर रही थी उन्होंने भी जब लकी के बारे में मोनिका से सारी बात सुनी तो वह भी लकी का शुक्र अदा करने लगी और बोली की बेटा अब घर आते जाते रहना लकी ने कहा ठीक है माजी में आता जाता रहा करूंगा फिर लकी अपने घर चला गया लकी के घर जाते ही लकी के माता-पिता ने मोनिका और मोनिका की मां के बारे में पूछा तब लकी ने मोनिका और मोनिका की मां का सारा हाल बताया और आराम करने के लिए अपने कमरे में चला गया लेकिन अभी भी उसे मोनिका की चिंता सता रही थी खुश रहना चाहिए उसे उम्र में वह कितनी दुखी है और कितनी जिम्मेदारी भी उठा रही है बहुत ही हिम्मत वाली लड़की है फिर लकी बहुत थका हुआ था इसलिए कुछ देर बाद ही उसे नींद आ गई वह पूरी रात आराम से सोया और सुबह उठकर अपने ऑफिस जाने के लिए तैयार होने लगा तभी मोनिका का कॉल आया और मोनिका ने कहा कि मेरी मां तुमसे बात करने को कह रही थी इसलिए इस वक्त मैं तुम्हारे पास कॉल की इस पर लड़की ने कहा कोई बात नहीं मन से बात करो मैन लकी के हाल-चाल लिए और लकी ने मां के हाल-चाल लिए और फोन कट गया फिर लकी भी अपने ऑफिस चला गया एक हफ्ते बाद लकी की ऑफिस की छुट्टी हुई तो वह मोनिका के घर चला गया वहां जाकर देखा कि मोनिका खाना बना रही थी मोनिका की मां घर के आंगन में टहल रही थी और मोनिका का भाई नौकरी पर गया हुआ था छुट्टी वाले दिन भी वह दूसरा काम किया करता था ताकि घर का खर्च पूरा हो सके और मोनिका के बीमार पिता बिस्तर पर लेटे हुए थे वह ठीक से बोल नहीं पाते थे क्योंकि उनको लकवा मार गया था लेकिन जब भी लकी मोनिका के घर जाता था तो मोनिका के पिता लकी का हाथ जोड़कर स्वागत किया करते थे आज लकी ने मोनिका से कहा कि तुम रोज ऑटो से ऑफिस जाती हो तुम मेरे साथ ऑफिस चली जाया करो इससे तुम्हारा टाइम भी बच जाएगा और तुम्हारे पैसे भी बच जाएंगे ऐसा सुनकर मोनिका ने अपनी मां की तरफ देखा तो मोनिका की मां ने कहा की बेटा तुमने कह दिया वही बहुत है कोई बात नहीं मोनिका ऑटो से ही चली जाया करेगी तुम तो हमारी मदद करने की इरादे से कह रहे हो लेकिन जब बाहरवाले यह देखेंगे कि हमारी बेटी किसी गैर मर्द के साथ रोज आती जाती है तो इस पर ही सवाल उठेंगे इसलिए मना कर रही हूं और कोई भी बात नहीं है।
लकी ने कहा ठीक है माझी जैसी आपकी मर्जी लेकिन लकी समझ नहीं पा रहा था कि उसे मोनिका की इतनी चिंता क्यों हो रही है वह जल्दी अपने घर आ गया और मोनिका के बारे में सोचने लगा तब उसे लगा कि शायद उसे मोनिका से प्यार हो गया है फिर उसने मोनिका के बारे में ध्यान से सोच तो उसे लगा कि मोनिका बहुत संस्कारी है शायद मां पिता को वह पसंद आ जाए उसने सोचा कि अगर मोनिका को माता-पिता के सामने बहू के रूप में लेकर आना है तो पहले मोनिका की घर की स्थिति को थोड़ा सुधारना होगा ताकि माता-पिता को भी थोड़ा सहज महसूस हो ऐसा सोच कर फिर लकी अपने कामों में व्यस्त हो गया।
अब लकी रोज ऑफिस जाता लेकिन रात को एक घंटा जरूर मोनिका से बात किया करता था कुछ दिन बात करने के बाद लकी ने मोनिका को अपने दिल की बात बता दी लेकिन लकी को पता नहीं था कि मोनिका का पहले से ही एक लड़का बॉयफ्रेंड है जिसके बारे में उसके माता-पिता को भी थोड़ा-थोड़ा पता है और भविष्य में मोनिका सिर्फ और सिर्फ उसी से ही शादी करेगी क्योंकि मोनिका उसे लड़के से सच्चा प्यार करते हैं और वह लड़का मोनिका से बहुत प्यार करता है पर मोनिका ने भी यह बात लकी को नहीं बताई कि पहले से ही उसकी जिंदगी में एक लड़का है जैसे ही लकी ने मोनिका से कहा कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है और मुझे तुम्हारी बहुत फिक्र होती है इसलिए मैं तुम्हारा पूरी तरह से साथ देना चाहता हूं मतलब मैं तुम्हारे घर की स्थिति को थोड़ा सुधारना चाहता हूं ऐसा सुनते ही मोनिका को लगा कि कोई बात नहीं है अगर इसे मुझसे प्यार हो गया है तो यह मेरी इतनी मदद करने के लिए तैयार है इसीलिए क्या हुआ अगर मुझे इससे प्यार नहीं है मुझे किसी और से प्यार है तो मैं इसे अपनी तरफ से दोस्ती का रिश्ता रखूंगी फिर चाहे यह मुझसे प्यार ही क्यों ना करता हूं मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जब तक यह मदद करना चाहेगा करता रहेगा इससे मेरी भी थोड़ी हेल्प हो जाएगी मैं भी कब तक इस घर की जिम्मेदारियां को अपने आप से निभाती रहूंगी थोड़ा मेरा भी सहारा हो जाएगा जिस दिन इस पता चलेगा कि मेरी जिंदगी में पहले से ही कोई और है उसे दिन का उसे दिन देखा जाएगा अभी के लिए तो हां ही बोल देना सही होगा।
मोनिका ने ऐसा ही किया लकी के आई लव यू कहने पर मोनिका ने भी लकी से झूठ मूठ का आई लव यू टू कह दिया
कहानी यहां पर समाप्त नहीं हुई है कहानी अभी आगे पढ़ने के लिए अगले पार्ट का इंतजार करें

0 Comments